जनजीवन ब्यूरो / बेंगलुरुः कर्नाटक कांग्रेस के नेता रोशन बेग ने एक्जिट पोल में बढ़त मिलने और यूपीए के पिछड़ने के लिए जेडीएस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को जिम्मेदार माना है। उनका कहना है कि राज्य में लूट मची हुई है और अल्पसंख्यकों की अनदेखी की जा रही है। 19 मई को जारी किए गए एक्जिट पोल के अनुमान में कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के प्रचंड जीत की बात की गई है। जिसके बाद गठबंधन के सहयोगी जेडी (एस) और कांग्रेस के बीच कड़वाहट का खेल शुरू हो गया है।
एक्जिट पोल में कहा गया है कि कर्नाटक में भाजपा को 21 से 25 लोकसभा सीटों के बीच जीत हासिल हो सकती है। कर्नाटक में कुल 28 लोकसभा सीटें हैं।रोशन बेग ने कर्नाटक कांग्रेस के नेतृत्व और पार्टी प्रभारी केसी वेणुगोपाल पर निशाना साधा है। बेग ने राज्य में कांग्रेस के लिए निराशाजनक जनमत सर्वेक्षण के प्रति वेणुगोपाल को दोषी ठहराया है।
बेग ने कहा कि पोर्टफोलियो बेच दिए गए। मैं इसके लिए कुमारस्वामी को कैसे दोषी ठहरा सकता हूं? उन्हें इस सरकार में काम करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। पहले दिन से ही सिध्दारमैया यह कह रहे हैं कि मैं फिर से मुख्यमंत्री बनने जा रहा हूं। जबकि कांग्रेस नेता ही कुमार स्वामी के घर गए थे कि आप मुख्यमंत्री बनिये।
यह पूछे जाने पर कि गठबंधन सरकार में तनाव के लिए सिद्धारमैया जिम्मेदार हैं, तो बेग ने कहा कि इसके लिए केसी वेणुगोपाल जिम्मेदार
हैं। मुझे अपने नेता राहुल गांधी जी पर तरस आता है। वेणुगोपाल जैसे शौकीन, सिद्धारमैया के घमंडी रवैये और गुंडू राव का फ्लॉप शो का यह परिणाम आने वाला है।
कर्नाटक कांग्रेस में नेतृत्व के प्रति नाराजगी और कामकाज के प्रति असंतोष व्यक्त करने के साथ माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है। एक्जिट पोल के अनुमान खराब आने की वजह से तनाव बढ़ता जा रहा है।बेग ने कहा कि ईसाइयों को एक भी सीट नहीं दी गई और कर्नाटक में मुसलमानों को केवल एक सीट दी गई, उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया था। मैं इससे परेशान हूं, क्योंकि हमें इस्तेमाल किया गया है।
रोशन बेग के इन आरोपों के कारण पार्टी की छीछालेदर हो रही है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल आज शाम को कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी से मिलने की संभावना है।हालांकि, कर्नाटक के डिप्टी सीएम जी परमेस्वर ने बेग की टिप्पणियों को खारिज करते हुए कि यह उनकी निजी राय हो सकती है। उन्होंने कहा कि यह उनकी निजी राय है। मैं उन्हें अच्छी तरह से जानता हूं। वह बैंगलोर से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया, जिसकी वजह से वे ऐसा बयान दे रहे हैं।
बाद में दिन में कुमारस्वामी के साथ वेणुगोपाल की बैठक पर बातचीत करते हुए कहा कि वेणुगोपाल प्रभारी हैं। चुनाव परिणामों के बाद किसी भी संभावना का मुकाबला करने के लिए उन्हें अच्छी तरह से तैयार रहना चाहिए। येदुरप्पा ने कहा है कि यह सरकार बहुत कम दिनों की मेहमान है। इस बात को हमें गंभीरता से लेना चाहिए। हमें इस पर ध्यान देना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि हम अपने विधायकों को एकजुट रखें।