लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2019: लोकसभा चुनावों के रुझानों में एक बार फिर देश में मोदी सरकार बनती हुई नजर आ रही है। भाजपा अपने बूते पर बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है।
इलेक्शन रिजल्ट @12.23 PM- रूझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘यह एक ऐसी पीढ़ी के लिए पहला चुनाव है जिसने 21 वीं सदी में अपनी आंखें खोलीं, सहस्राब्दी पीढ़ी ने मतदान किया और सहस्राब्दी जनादेश दिया। मुझे लगता है कि हमें अंतिम परिणामों की प्रतीक्षा करनी चाहिए, संकेत अब धीरे-धीरे नतीजों का रूख बता रहे हैं। ‘
लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट @12.10 PM- लोकसभा चुनाव परिणाम के रुझानों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को बढ़त दिखाये जाने के बाद शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा। बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक दोपहर के कारोबार में 900 अंक से अधिक बढ़कर 40,012.35 अंक पर पहुंच गया। एक समय सेंसेक्स 40,124.96 अंक की रिकार्ड ऊंचाई को छू गया।
इलेक्शन रिजल्ट 12.00 PM- भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा उड़ीसा की पुरी सीट से आगे चल रहे हैं। ओडिशा में भाजपा कुल सात सीटों पर आगे चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5.30 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं से भाजपा मुख्यालय में मुलाकात करेंगे।