जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 बंपर जीत की तरफ बढ़ रही है। बीजेपी अपने सहयोगियों के साथ देश भर में 350 से ज्यादा सीटों पर आगे है। बीजेपी 2014 के मुकाबले ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है। यदि यही रुझान नतीजों में बदलते हैं तो बीजेपी करीब 300 सीट हासिल कर लेगी। इस जीत पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, ‘सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत। हम साथ में बढ़ते हैं। हम साथ में समृद्ध होते हैं। हम मिलकर एक मजबूत और समावेशी भारत का निर्माण करेंगे। भारत फिर से जीता!’
बीजेपी की ये जीत 2014 से भी बड़ी मिलती दिख रही है। इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी इस जीत पर एक के बाद एक ट्वीट किए हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘फिर एक बार मोदी सरकार- थैंक्यू इंडिया।’
उन्होंने लिखा, ‘यह जीत पूरे भारत की जीत है। देश के युवा, गरीब, किसान की आशाओं की जीत है। यह भव्य विजय प्रधानमंत्री मोदी जी की 5 साल के विकास और मजबूत नेतृत्व में जनता के विश्वास की जीत है। मैं भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से श्री नरेंद्र मोदी जी को हार्दिक बधाई देता हूं।’