ADVERTISEMENT
जनजीवन ब्यूरो / हैदराबाद । 17वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में मतदाताओं ने प्रचंड बहुमत के साथ देश की बागडोर फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सौंप दी। लोकसभा चुनाव में भाजपा 303 सीटें जीत चुकी है, जबकि एनडीए गठगबंधन को 352 सीटें हासिल हुई हैं। अब देश की नजर शपथग्रहण से लेकर ‘मोदी 2।0’ के कैबिनेट गठन पर है। यहां आपको आज दिनभर की सियासी हलचल का अपडेट मिलेगा।
वाईएसआरसीपी को लोकसभा के साथ विधानसभा चुनावों में मिली अपार सफलता के बाद पार्टी के बीच जश्न का माहौल है। अमरावती में शनिवार को हुई विधायक दल की बैठक में उन्हे नेता चुना गया। मालूम हो कि प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों में वाईएसआरसीपी ने 151 सीटों पर जीत हासिल की है और टीडीपी को बुरी तरह हरा दिया।