जनजीवन ब्यूरो /नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कार्यसमिति की बैठक कांग्रेस मुख्यालय में चल रही है। इस मीटिंग में सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, महासचिव गुलाम नबी आजाद, एम सिद्धारमैया, शीला दीक्षित समेत तमाम नेता मौजूद हैं।
इनके अलावा राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह भी मौजूद हैं। हालांकि मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ बैठक में नहीं पहुंचे हैं, जिसे लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ की छिंदवाड़ा सीट से जीत के अलावा कहीं भी पार्टी को जीत नहीं मिली है।
बता दें कि नतीजों वाले दिन राहुल गांधी ने देश भर में पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा था कि इसकी शत-प्रतिशत जिम्मेदारी मेरी है। इस बीच, मुंबई कांग्रेस के नेता संजय निरुपम राहुल के बचाव में सामने आए हैं। उन्होंने कहा है कि राहुल को इस्तीफा नहीं देना चाहिए।
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक ऐसे वक्त में हो रही है, जब अंदरखाने इस बात की चर्चा जोरों पर है कि मोदी को केंद्रित कर तैयार की गई चुनावी रणनीति गलत थी और उसका नुकसान हुआ। कार्यसमिति में चर्चा के दौरान कांग्रेस की सत्ता वाले 5 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी बात की जाएगी। इनमें पंजाब भी शामिल है, जहां सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बीच खुलकर विवाद सामने आया है।
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक इस बात की पूरी संभावना है कि यदि राहुल गांधी इस्तीफे की पेशकश करते हैं तो कार्यसमिति की ओर से इसे खारिज कर दिया जाएगा। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यदि पार्टी नेता राहुल को बने रहने के लिए कहते हैं तो फिर राहुल की प्रतिक्रिया क्या होगी। हालांकि इस बात की पूरी संभावना है कि राहुल गांधी पद पर बने रहेंगे। नतीजों के दिन शाम को इस बात के संकेत मिले थे, जब कांग्रेस ने राहुल गांधी की ओर से इस्तीफे के प्रस्ताव की खबरों को खारिज किया था और अफवाह करार दिया था।
राहुल के बचाव में निरुपम
इस बीच, मुंबई कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का बचाव किया है। निरुपम ने दो ट्वीट कर कहा, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में हमे बहादुरी के साथ चुनाव लड़ा। उन्होंने काफी मेहनत की। हमारा दुर्भाग्य रहा कि हम हार गए। उन्हें इस्तीफा क्यों देना चाहिए? नहीं। उन्हें पार्टी का नेतृत्व जारी रखना चाहिए। हम उनके नेतृत्व में लड़कर जल्द वापसी करेंगे।’