जनजीवन ब्यूरो / अमेठी: लोकसभा चुनाव में अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चुनाव हारने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह की हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिस हथियार से हत्या की गई, उसे भी पुलिस बरामद कर ली है । दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने कहा, ‘रामचंद्र नाम का जो अभियुक्त पकड़ा गया है, उससे कब्जे से 315 बोर का कंट्री मेड पिस्टल बरामद किया और एक टॉवल बरामद किया, जिसमें खून लगा है। 3 को जेल भेज रहे हैं, उनकी रिमांड लेने की कोशिश की जाएगी। अतुल सिंह और वसीम अभी फरार हैं, लेकिन हमारी 4 टीमें लगी हुई हैं।’
उन्होंने कहा, ‘सभी सबूतों के आधार पर यह स्पष्ट है कि हत्या के 5 संदिग्धों और पीड़ित की स्थानीय स्तर पर राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता थी।’ सुरेंद्र सिंह को हमलावरों ने उस समय गोली मार दी थी जब वह रविवार की सुबह करीब 3 बजे अपने घर के बरामदे में सो रहे थे। उन्हें लखनऊ के एक ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
शुरुआती जानकारी के आधार पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी, जिसमें से 3 को पकड़ लिया गया है, जबकि 2 फरार हैं। पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह के पुत्र ने कहा, ‘मेरे पिता भाजपा नेता स्मृति ईरानी के करीबी थे और लोकसभा चुनाव में प्रचार की जिम्मेदारी निभा रहे थे। जीत के लिए विजय यात्रा निकाली जा रही थी। यह बात कांग्रेस नेताओं को अच्छी नहीं लगी। शायद इसीलिए उनकी हत्या कर दी गई।’ स्मृति ईरानी ने रविवार को उनके शव को कंधा दिया।