जनजीवन ब्यूरो / अहमदाबाद : कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले राधनपुर के विधायक अल्पेश ठाकोर जल्द ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। अल्पेश के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को तब और बल मिला जब उन्होंने राज्य के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल से मुलाकात की। यह मुलाकात लगभग 2 घंटे तक चली।
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य के राधनपुर से कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। अल्पेश के साथ दो और विधायकों ने भी पार्टी छोड़ दी थी। ये विधायक धावलसिंह ठाकोर और विधायक भरतजी ठाकोर हैं। अल्पेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे। इससे पहले अप्रैल महीने में भी इस तरह की खबरें आ रही थी कि अल्पेश बीजेपी में शामिल हो सकते हैं तब उन्होंने इस तरह की खबरों को खारिज कर दिया था।
अल्पेश गुजरात में ठाकोर समुदाय से आते हैं जिनकी अच्छी खासी संख्या है और अल्पेश का इस समुदाय में अच्छी पकड़ है। गुजरात में एक प्रमुख ओबीसी नेता के रूप में उभरने के बाद वह 2017 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुये और पाटन जिले में राधानपुर सीट से चुनाव जीते थे।
आपको बता दें कि गुजरात में कांग्रेस के कई विधायक अभी तक पार्टी छोड़ चुके हैं। पिछले साल जुलाई में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक कुंवरजी बावलिया ने भी इस्तीफा दे दिया था और उन्हें बाद में राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया। वह तब भाजपा के टिकट पर उपचुनाव जीते थे। मार्च में उंझा से पहली बार विधायक बनी आशा पटेल, जामनगर (ग्रामीण) से विधायक वल्लभ धारविया और ध्रांगधरा विधायक परषोत्तम सबारिया ने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था।