जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : टीएमसी के दो विधायक और प्रदेश के 50 से अधिक पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए। इसके अलावा लगातार लंबे समय तक प्रदेश में राज करने वाली पार्टी सीपीएम के भी एक विधायक मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी में शामिल होने वाले टीएमसी विधायकों में सुभ्रांशु रॉय, तुषारकांति भट्टाचार्य हैं। इनके अलावा सीपीएम विधायक देवेंद्र रॉय भी बीजेपी में शामिल हुए।
पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रभारी और सीनियर नेता कैलाश विजयवर्गीय और कुछ महीने पहले टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए मुकुल रॉय इस मौके पर दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में मौजूद थे। उत्साहित विजयवर्गीय ने कहा, इस लोकसभा चुनाव में जैसे पश्चिम बंगाल में सात चरणों में मतदान हुए, वैसे ही सात चरणों में बीजेपी में भी ज्वाइनिंग होगी। घोषणा के पहले उन्होंने कहा था कि ऐसी ज्वाइनिंग भविष्य में जारी रहेंगी।
इससे पहले मुकुल रॉय ने कहा था कि पश्चिम बंगाल के लोगों ने बीजेपी को समर्थन करने का मन बना लिया है। मुकुल रॉय एक समय ममता बनर्जी के विश्वासपात्रों में से एक थे। रॉय के बेटे सुभ्रांशु बिजपुर से विधायक हैं। उन्हें टीएमसी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया था।