जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली। अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने देश के 17वें लोकसभा चुनाव में बिहार की शिवहर लोकसभा सीट से सांसद बनी रमा देवी को आज उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंच कर बधाई दी। ज्ञात रहें कि रमा देवी देशभर में वैश्य समाज की एकमात्र महिला सांसद है। इस दौरान रमा देवी ने अशोक बुवानीवाला को धन्यवाद करते हुए कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा में उनके कुशल नेतृत्व में राजनीतिक क्षेत्र में निरन्तर आगे बढ़ रहा है ये बहुत ही प्रशंसा का विषय है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उनके संगठन ने हरियाणा के वैश्य समाज में एक क्रांतिकारी आंदोलन किया है। जिसके फलस्वरूप वहां का वैश्यजन निरन्तर राजनीतिक रूप से मजबूत हो रहा है। उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा से वैश्य समाज के किसी भी प्रतिनिधि का सदन में न पहुंचना थोड़ा दु:खद जरूर है। लेकिन अग्रवाल वैश्य समाज की तैयारियों एवं जागरूकता अभियान को देखते हुए ये निश्चित ही कहा जा सकता है कि हरियाणा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान सरकार बनाने में वैश्य समाज का बहुत बड़ा योगदान होगा। इस मौके पर अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कहा कि रमा देवी को बधाई देते हुए कहा कि चौथी बार संसद में पहुंचकर मातृशक्ति का जो उदाहरण उन्होंने समाज की महिलाओं के सामने पेश किया है जो अत्यंत प्रेरणादायी है। निश्चित ही उनकी जीत से समाज में राजनीति के प्रति जागरूकता आएगी। बुवानीवाला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है रमा देवी जी अवश्य ही संसद में समाज के हितों का ध्यान रखेगी वैश्य समाज की आवाज बुलंद करेगी। बुवानीवाला ने रमा देवी को देश की नई सरकार के गठन में मंत्री बनाये जाने की मांग भी की।