जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे। सीएम बघेल ने कहा- पीएम मोदी को बधाई देना चाहता हूं। पहले से तय कार्यों में व्यस्त होने के कारण मैं शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जा पाऊंगा। मैंने बाद में पीएमओ से मिलने का वक्त मांगा है।
बता दें कि प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी शपथ ग्रहण में शिरकत नहीं कर रही हैं। हालांकि उन्होंने मंगलवार को कहा था कि वह शपथ ग्रहण में शामिल होंगी, लेकिन बुधवार को यू टर्न लेते हुए ममता ने कहा कि वह दिल्ली नहीं आएंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की राजनीतिक हत्याओं का झूठा आरोप लगा रही है।
ADVERTISEMENT