जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । एक जून से लोगों के लिए रसोई में खाना पकाना और महंगा हो गया है। तेल कंपनियों ने चुनाव समाप्त होने के बाद सब्सिडी और बिना-सब्सिडी के सिलेंडर की कीमतों में बेहताशा वृद्धि कर दी है। यह लगातार तीसरा महीना है जब तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा किया है।
सबसे ज्यादा वृद्धि बिना-सब्सिडी वाले सिलेंडर में की गई है। तेल कंपनियों ने इसकी कीमतों में 25 रुपये का इजाफा कर दिया है। अब दिल्ली में इस सिलेंडर की नई कीमत 737.50 रुपये, मुंबई में 709.50 रुपये, कोलकाता में 763.50 रुपये और चेन्नई में 753 रुपये हो गई है।
वहीं सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में 1.23 रुपये की वृद्धि की गई है। सब्सिडी वाला सिलेंडर दिल्ली में 497.37 रुपये, कोलकाता में 500.52 रुपये, मुंबई में 495.09 रुपये और चेन्नई में 485.25 रुपये में मिलेगा।