जनजीवन ब्यूरो
देवघर। झारखंड के देवघर में कांवड़ियों के बीच भगदड़ मचने से 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि सैकड़ों घायल हो गए। राज्य सरकार ने पूछताछ के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं- 06432-240577 और 06432-2232299। राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने घटना पर दुख जताया है।
I pray that the injured recover quickly. I spoke to CM Raghubar Das ji on the incident.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 10, 2015
मंदिर के पास सावन के सोमवार होने की वजह से भक्तों की भीड़ उमड़ी थी। बताया जा रहा है कि देवघर के मंदिर से लगभग चार किलोमीटर दूर भगदड़ मची थी। देवघर के एसपी पी मुरगन ने आज तक से खास बातचीत में कहा, ‘घायलों की संख्या बढ़ सकती है। मंदिर में डेढ़ लाख लोग पहुंचे थे।’ देवघर के विधायक नारायणदास ने कहा कि प्रशासन से कहीं न कहीं चूक हुई है, ये घटना बेहद चिंताजनक है।
पीड़ित भक्त ने बताया कि कतार में लगे श्रद्धालुओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसके बाद भगदड़ मची। उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल में एक साथ बड़ी संख्या में घायलों के पहुंचने से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
Saddened to hear about the tragedy in Jharkhand. My deepest condolences to the families of the victims and those who lost their loved ones.
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 10, 2015
हालांकि इलाके के डिप्टी कलेक्टर अमित कुमार ने इन आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा, ‘लाइनों के पास तैनात पुलिसवालों के पास लाठियां नहीं होतीं इसीलिए लाठीचार्ज का तो सवाल ही नहीं होता।’ उन्होंने कहा कि मंदिर के गेट सुबह 4 बजे खोले गए थे. श्रद्धालु मंदिर के अंदर पहुंचने की हड़बड़ी में थे और इसी वजह से भगदड़ मची।
देवघर के बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भगदड़ के लिए अपनी ही सरकार पर हमला बोला और कहा कि वो लंबे समय से सरकार से फंड की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने उनकी नहीं सुनी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगदड़ मचने से लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री रघुबर दास से घटना के बारे में बात की. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, झारखंड में भगदड़ में लोगों की मौत से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिजन के साथ हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शोक जताते हुए कहा कि यह बहुत ही दुखदाई घटना है। मैं उन लोगों के साथ हूं जिनके परिजन मरे हैं और जो घायल हुए हैं।
मुख्यमंत्री रघुबर दास ने हादसे में मारे गए परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। एक अधिकारिक बयान में यहां बताया गया है कि घायलों को 50,000 रुपए मुआवजा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘एक लाख से भी ज्यादा लोग मंदिर में दर्शन के लिए कतार में खड़े थे कि किसी गलतफहमी के कारण अचानक वहां भगदड़ मच गई।’ श्रावण मास के दौरान 30 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु देवघर में प्रसिद्ध बैद्यनाथ मंदिर के दर्शन करने आते हैं। विशेषकर सोमवार के दिन यहां डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु पहुंचते हैं। देवघर राजधानी रांची से 300 किलोमीटर दूर है।