जनजीवन ब्यूरो / पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के महागठबंधन में आने पर कोई ऐतराज नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर जेडीयू महागठबंधन में आने की पहल करता है तो महागठबंधन इस पर विचार करेगा। इस पेशकश के बाद बिहार की सियासत में एक बार फिर हचलच शुरू हो गई है। दरअसल केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को लेकर एक ऐसा ट्वीट किया जिसका जेडीयू ने जोरदार विरोध किया है। रमजान के मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा आयोजित ‘दावत-ए-इफ्तार’ पार्टी केआयोजन पर सवाल उठाते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि इसी तरह अगर नवरात्रि के मौके पर भी फलाहार का आयोजन किया जाए तो तस्वीर और भी खूबसूरत होती।
केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद सिंह ने ट्वीट कर इसे दिखावा बताते हुए लिखा, कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पर फलाहार का आयोजन करते और सुंदर-सुंदर फोटो आते। हम अपने कर्म, धर्म में क्यों पिछड़ जाते हैं और दिखावे में क्यों आगे रहते है?’ इस ट्वीट के साथ गिरिराज ने बिहार के नेताओं की तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी तथा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी थे।
कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पे फलाहार का आयोजन करते और सुंदर सुदंर फ़ोटो आते??…अपने कर्म धर्म मे हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावा में आगे रहते है
वहीं गिरिराज के ट्वीट पर जेडीयू ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘गिरिराज सिंह जी, हिन्दू का मतलब हिंसा नहीं होता है। हम ढोंग नहीं करते हैं और ना ही हमें झूठा दिखावा करना पड़ता है। “मंदिर वहीं बनाएंगें लेकिन तारीख नहीं बताएंगें” यह नारा हमें नहीं देना पड़ता है। देश उन्माद से नहीं चलता है। ऐसा बयान कोई मानसिक तौर पर बीमार व्यक्ति ही दे सकता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने संसदीय दल की बैठक में कहा था कि वह अपने दल के ऐसे नेताओं पर लगाम लगायेंगें जी नफरत और उन्माद की भाषा बोलेंगे। अब वक्त आ गया है कि गिरिराज सिंह के ऐसे बयानों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए भाजपा नेतृत्व कार्यवाई करे।’
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने संसदीय दल की बैठक में कहा था कि वह अपने दल के ऐसे नेताओं पर लगाम लगायेंगें जी नफरत और उन्माद की भाषा बोलेंगे। अब वक्त आ गया है कि गिरिराज सिंह के ऐसे बयानों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए भाजपा नेतृत्व कार्यवाई करे।
उन्होंने कहा कि नीतीश के महागठबंधन में आने पर उन्हें कोई ऐतराज नहीं है।आपको बता दें कि एनडीए में शामिल जेडीयू के केंद्र में सांकेतिक रूप से मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के प्रस्ताव को लेकर नीतीश नाराज बताए जा रहे हैं। इस प्रस्ताव के बाद जद (यू) नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुई।