जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : एएन-32 एयरक्राफ्ट के लापता हुए चार दिन बीत चुके हैं। विमान के साथ उसके पायलट और उसमें सवार यात्री भी लापता हैं। पायलट हरियाणा के पलवल के बताए जाते हैं जहां उनके घर पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फ्लाइट लेफ्टिनेंट आशीष तंवर की मां सरोज तंवर ने बताया कि हमने चार दिनों से बेटे की आवाज नहीं सुनी है।
बता दें कि आशीष ही मुख्य पायलट के तौर पर एएन-32 विमान को संचालित कर रहे थे, जो अरुणाचल प्रदेश में बीते दिनों लापता हो गया था। सरोज ने बताया कि हमें पता है कि विमान चीन की तरफ चला गया है। सरका क्यों पड़ोसी देश से बात करके मेरे बेटे का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
हमें कहा गया कि खराब मौसम के कारण वे विमान का पता नहीं लगा पा रहे हैं। मेरे बेटे ने कहा था कि वह जल्द ही वापस लौट आएगा लेकिन अब तक 4 दिन बीत गए हैं मैंने उसकी आवाज नहीं सुनी है। हर घंटे ये परिवार विमान की तलाशी की खबर की बाट जोह रहा है।
इसके साथ ही आशीष की मां सरोज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने की इच्छा जताई है। आशीष के अंकल उदयवीर सिंह ने कहा कि ईस्टर्न सेक्टर में 4 लाख सैन्यकर्मी हैं वे मेरे बेटे को ढूंढ़ने के लिए उन्हें काम पर क्यों नहीं लगाते हैं। मुझे लगता है कि विमान चीन पहुंच गया है जिसके लिए सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए।
विमान को ढ़ूंढ़ने के लिए बड़ी संख्या में सैन्यकर्मी तैनात किए जाने चाहिए। उन्होंने बताया कि आशीष ने बचपन से ही इंडियन एयर फोर्स ज्वाइन करने का सपना देखा था। उसने केवी से अपनी पढ़ाई पूरी कर कानपुर से बीटेक किया था। कुछ समय एमएनसी में काम करने के बाद 2013 दिसंबर में उसने एयर फोर्स ज्वाइन कर लिया। उसे 2015 में पायलट बना दिया गया था।
आशीष की पत्नी संध्या जोरहाट में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर हैं। 3 जून को आशीष के अलावा 13 अन्य हवाई सैन्यकर्मी उस विमान में सवार हुए थे जिसने 12 बजकर 35 मिनट पर वहां से उड़ान भरी थी। विमान अरुणाचल प्रदेश पहुंचा वहां से उसका रडार के साथ संपर्क खत्म हो गया।