जनजीवन ब्यूरो / तेहरान । ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि राजधानी तेहरान में इस सप्ताह होने वाली उच्च स्तरीय राजनयिक बैठकों में साल 2015 में वैश्चिक शक्तियों से हुए उसके ऐतिहासिक समझौते पर ही चर्चा की जायेगी।
ईरान के सरकारी नियंत्रण वाले टीवी के अनुसार मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसवी ने कहा कि यूरोपीय अधिकारी परमाणु समझौते के अलावा ईरान के किसी अन्य मुद्दे पर टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हैं।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब जर्मन विदेश मंत्री हेइको मास ने कहा कि ईरान के बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम समस्यापरक है। वह रविवार को संयुक्त अरब अमीरात में थे।
ADVERTISEMENT
वाशिंगटन और तेहरान के बीच चल रही तनातनी के बीच मास अब तेहरान पहुंचे हैं। मास के बाद बुधवार को जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे तेहरान पहुंचेंगे।