जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी उन्हें डराना चाहती है। यही नहीं उनकी सरकार को तोड़ने की साजिश रची जा रही है। सच तो ये है कि बीजेपी, बंगाल को गुजरात बनाने में जुटी हुई है। जहां तक बीजेपी के लोग राज्य में हिंसा की बात कर रहे हैं हालात 2009 से खराब नहीं है।
इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि जेडीयू ने कुछ राज्यों में बीजेपी के साथ नहीं जाने का फैसला किया है। इसके लिए वो बिहार के सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद देती हैं।
बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुद्दे पर वहां के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला किया है। उन्होंने सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राज्य के ताजा हालात के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वो सर्वदलीय बैठक के लिए सभी दलों के नेताओं को बुला रहे हैं। जहां तक टीएमसी की बात है तो बैठक में शामिल होने का फैसला ममता बनर्जी को करना है। अगर वो बैठक में शामिल होने का फैसला करती हैं तो उनका स्वागत है।
पश्चिम बंगाल में कथित राजनीतिक घटनाओं को देखते हुए गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को परामर्श जारी किया है और राज्य की कानून-व्यवस्था पर उसे रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।
गृह मंत्रालय को जवाब देते हुए ममता सरकार ने कहा है कि राज्य में कानून-व्यवस्था कायम रखने में राज्य मशीनरी की तरफ से कोई नाकामी नहीं हुई है। वहीं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। राज्यपाल ने पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था पर अपनी विस्तृत रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी है।