जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली: राजनीतिक हत्याओं से लहुलुहान पश्चिम बंगाल आज पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। आरोप-प्रत्यारोप के बीच कहा जा रहा है कि अबतक तीन दर्जन से ज्यादा बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं की हत्या से पश्चिम बंगाल की सड़के लाल हो चुकी है। सूबे में एक और बीजेपी कार्यकर्ता का शव मिलने के बाद तनाव और बढ़ गया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सड़क पर उतरकर ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। पुलिस मुख्यालय की तरफ बढ़ते बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। इसके अलावा पानी की तेज बौछार से बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की गई। अपने कार्यक्रताओं की हत्या पर बीजेपी का कहना है कि ममता बनर्जी की शह पर ये सब हो रहा है।
दरअसल, बुधवार को तनाव उस समय और बढ़ गया जब मालदा में दो दिन से लापता बीजेपी कार्यकर्ता का शव मिला। पिछले कुछ दिनों से लगातार बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं का गुस्सा इससे और भड़क गया।
इस बीच पश्चिम बंगाल के प्रभारी बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की पुलिस वालों से झड़प हो गई। उन्होंने कहा कि आप लोग किसी मुगालते में ना रहें, बहुत जल्द ही ममता बनर्जी के शासन का अंत होगा। राज्य के हालात पर विचार करने के लिए राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने गुरुवार को तीन बजे सभी दलों की बैठक बुलाई है।
संदेशखली हत्याकांड के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता हजारों की संख्या में कोलकाता की सड़क पर उतरे और ममता सरकार की नीतियों का विरोध करे रहे हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुबोधकांच चौक से यात्रा की शुरुआत की जो पश्चिम बंगाल के पुलिस मुख्यालय लालबाजार समाप्त होगी। ऐहतियात के तौर पर पुलिस ने धारा 144 लागू किया है। मार्च कर रहे कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले छोड़े।
कोलकाता की सड़कों पर माहौल तनावपूर्ण है। ममता सरकार ने साफ कर दिया है कि किसी भी शख्स को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी बाहर के लोगों को बुलाकर राज्य का माहौल खराब कर रही है। लेकिन किसी को कानून को हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि जानबूझकर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी की बढ़त से टीएमसी नेता परेशान है और उसका असर ममता बनर्जी की खीझ में दिखाई दे रहा है।