जनजीवन ब्यूरो / ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा में तीनों प्राधिकरणों की समीक्षा बैठक के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार खरीदारों के हंगामे का शिकार होना पड़ा। एक ओर जहां अंदर बैठक चल रही थी वहीं शाहबेरी के खरीदार बाहर हंगामा कर रहे थे।
मालूम हो कि बीते कुछ दिन पहले गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने शाहबेरी में बहुत से अवैध निर्माण ध्वस्त करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को पत्र लिखा था। डीएम के इसी आदेश का विरोध करते हुए आज खरीदार मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे।
उनका आरोप था कि हमारे फ्लैट कैसे अवैध हैं, अगर ये बात प्रशासन सत्यापित नहीं कर पाता है तो अपना फैसला वापस ले ले। यह पहली बार है जब सीएम तीनों प्राधिकरणों की समीक्षा बैठक कर रहे हैं।
इन मुद्दों पर हो रही बातचीत
1. बैठक में लैंड बैंक विकसित करने का प्रयास और उपलब्धियों पर चर्चा होगी। इसमें तीनों प्राधिकरणों के क्षेत्रों में बची हुई भूमि के उपयोग पर मंथन होगा। इसमें यह भी बताया जाएगा कि इससे कैसे राजस्व की प्राप्ति होगी।
2. प्राधिकरण में अवस्थापना सुविधाओं की प्रगति की भी समीक्षा होगी।
3. जिले में औद्योगिकीकरण के लिए विभिन्न उद्योगों व उद्यमियों को जो भूमि आवंटित की गई है उसकी अब तक की रिपोर्ट भी मांगी जाएगी।
4. कितने उद्योग सक्रिय अवस्था में हैं। इसकी वास्तविक स्थिति क्या है।
5. ग्रुप हाउसिंग की हालत पर भी बातचीत की जाएगी। इसमें कितने प्रोजेक्ट में कहां-कहां क्या स्थिति है। इस पर भी बातचीत होगी।
6. यही नहीं ठप पड़े प्रोजेक्टों को शुरू करने के लिए किए जा रहे प्रयासों व उपलब्धियों पर भी रिपोर्ट मांगी जाएगी।
7. शहर में चल रही परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी। इसमें यह बताया जाएगा कि अमुक प्रोजेक्ट कब तक पूरे हो जाएंगे।