जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली: 17 वीं लोकसभा का बजट सत्र जारी है। इसके पहले और दूसरे दिन सभी निर्वाचित सांसदों को पद की शपथ दिलाई जा रही है। इस बीच सत्र के दूसरे दिन समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने यह बोलकर सदन में हंगामा मचा दिया कि वंदे मातरम इस्लाम के खिलाफ है। इसके बाद सपा नेता शफीकुर्रहमान बर्क के खिलाफ सदन में जमकर नारेबाजी होने लगी और वंदे मातरम के नारे लगने लगे।
समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के संभल से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, लोकसभा में सांसद पद की शपथ ले रहे थे। शपथ लेने के बाद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा, ‘भारत का संविधान जिंदाबाद और जहां तक वंदे मातरम का सवाल है, ये इस्लाम के खिलाफ, हम उसको नहीं मान सकते हैं।’
इसके बाद सदन में जमकर नारेबाजी होने लगी और कुछ सांसद वंदे मातरम के नारे लगाने लगे। बता दें कि ये पहला मामला नहीं है जब शफीकुर्रहमान बर्क इस तरह के विवादों में पड़े हैं। इससे पहले 2013 में भी जब लोकसभा में वंदे मातरम हो रहा था, उस वक्त भी शफीकुर्रहमान बर्क सदन से बाहर चले गए थे। उस समय भी उनकी जमकर आलोचना हुई थी।
वहीं इस संबंध में जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं कह रहा हूं धरती मां मेरी है, धरती मां से बड़ा कौन है? धरती मां से कोई बड़ा हो तो बताओ।’
गौरतलब है कि शफीकुर्रहमान बर्क 2004 से 2009 तक उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और 2009 से 2014 तक संभल से सांसद निर्वाचित हुए थे। बता दें कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ रहा था, लेकिन सपा सिर्फ 5 सीट ही जीतने में सफल हो पाई थी। वहीं जब हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी सदन में शपथ लेने पहुंचे थे तब भी ‘जय श्री राम’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगे थे। लेकिन उन्होंने अपनी शपथ के अंत में ‘जय भीम, तकबीर अल्लाह हो अकबर, जय हिंद’ कहा था।