जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली: लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज जब शपथ लेने पहुंचे तो सदन में मौजूद सांसद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर नारे लगाने लगे। साक्षी महाराज ने संस्कृत में शपथ ली, लेकिन शपथ के अंत में उन्होंने ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्री राम’ की नारे लगाए। इसके बाद सदन में मौजूद कुछ सांसद ‘मंदिर वहीं बनाएंगे’ के नारे लगाने लगे।
गौरतलब है कि साक्षी महाराज भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेताओं में शुमार हैं। वह लगातार अपने बयानों के चलते चर्चा के केंद्र में बने रहते हैं। साक्षी महाराज भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सांसद निर्वाचित होकर लोकसभा पहुंचे हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अरुण शंकर शुक्ला को 4 लाख 956 मतों से मात दी थी। साक्षी महाराज लगातार अयोध्या में जल्द मंदिर निर्माण की वकालत करते आए हैं।
इससे पहले जब एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी सदन में सांसद पद की शपथ ले रहे थे तब भी कुछ सांसदों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए थे, लेकिन असदुद्दीन ओवैसी ने ‘जय भीम, तकबीर, अल्लाह हो अकबर, जय हिंद’ शपथ के अंत मे कहा था।