जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्लीः 17वीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला चुना गया है। संसद में उनकी जमकर तारीफ की गई। ओम बिड़ला राजस्थान के कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र से लगातार दूसरी बार निर्वाचित हुए हैं। जिस समय उन्हें लोकसभा अध्यक्ष चुना गया उस समय पूरा ससंद तालियों से गूंज रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी समेत अन्य दलों के नेता ओम बिड़ला को अध्यक्ष के आसन तक लेकर गए।
इस दौरान कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने नवनिवार्चित ओम बिड़ला की जमकर तारीफ की। इतना ही नहीं दोनों ने एक-दूसरे के लिए शायरी भी सुनाई।
अधीर रंजन ने कहा कि जब मुल्ला को मस्जिद में राम नजर आए, जब पुजारी को मंदिर में रहमान नजर आए, दुनिया की सूरत बदल जाएगी, जब इंसान को इंसान में इंसान नजर आए।।।इसके बाद उन्होंने सुनाया- खुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते, सदा खुशियों से भरे हों तेरे रास्ते, हंसी तेरे चेहरे पर रहे इसी तरह, खुशबू फूलों के साथ रहती है जिस तरह।।।
लोकसभा का अध्यक्ष बनने के बाद ओम बिड़ला ने कहा कि वो प्रोटेम स्पीकर वीरेंद्र कुमार का शुक्रिया करते हैं। उन्होंने पिछले तीन दिन में सदन की कार्यवाही को सुचारु रूप से चलाया। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी है जिसका निर्वहन वो बिना किसी राग और द्वेष के करना चाहेंगे। यही नहीं पीएम मोदी ने उनकी योग्यता पर भरोसा किया जिसके लिए वो शुक्रगुजार हैं।