जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक राष्ट्र, एक चुनाव के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक की, जिसमें कांग्रेस ने दूरी बनाए रखी लेकिन कांग्रेस सांसद व मुंबई अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा पार्टी लाइन का विरोध कर पीएम मोदी के इस विजन की सराहना की। मिलिंद के समर्थन से पार्टी में नया विवाद खड़ा हो गया है। हालांकि देवड़ा ने इसे अपना निजी बयान बताया है।
मिलिंद ने कहा कि भारत की 70 साल की चुनावी यात्रा ने हमें सिखाया है कि भारतीय मतदाता राज्य और केंद्रीय चुनावों में अंतर कर सकता है। हमारे लोकतंत्र की यही खूबसूरती है कि हम इस तरह का विचार कर सकते हैं। इन्हीं शब्दों के साथ उन्होंने पीएम मोदी की दूरदृष्टि का सम्मान करते हुए एक राष्ट्र, एक चुनाव का समर्थन कर दिया।
एक देश एक चुनाव के मिशन के साथ पीएम मोदी ने सभी विपक्षी दलों के साथ एक बैठक की। हालांकि, इस बैठक से कांग्रेस समेत कईं नेताओं ने दूरी बना ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अलावा डीएमके नेता एमके स्टालिन, अखिलेश यादव, मायावती, अरविंद केजरीवाल, के चंद्रशेखर राव सहित कई नेता इसमें शामिल नहीं हुए। वहीं, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी और भाकपा महासचिव एस सुधाकर रेड्डी प्रधानमंत्री के द्वारा बुलाई गई इस बैठक में शामिल हुए।