जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली: बिहार में राष्ट्रीय जनता दल और विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव को लापता बताकर जगह जगह पोस्टर लगा दिया गया है। पोस्टर में पता बताने वाले को 5100 रुपए का ईनाम देने की घोषणा की गई है। इन पोस्टरों की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।
पोस्टरों में लिखा है- ‘लापता- लापता- लापता- लापता, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी को ढूंढ़ने वाले को 5100 रुपए का नकद ईनाम दिया जाएगा।’ इसके आगे एक नोट लिखा है- लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम के बाद से ही लापता हैं। पोस्टरों में नीचे किनारे पर तमन्ना सिंह नाम के शख्स की तस्वीर बनी हुई है और नाम लिखा है। पोस्टर में उनका मोबाइल नंबर भी दिया गया है।
एएनआई के एक रिपोर्टर ने तेजस्वी यादव की गैर मौजूदगी के बारे में एक नेता रघुवंश प्रसाद सिंह से सवाल पूछे गए थे, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मुझे ठीक से नहीं पता कि वह कहां हैं। शायद वह विश्वकप देखने के लिए गए हैं। मुझे इस बारे में ठीक से जानकारी नहीं है।’
बिहार में ‘चमकी बुखार’ की वजह से अब तक 159 बच्चों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने गुरुवार को कहा था कि इस बीमारी से प्रभावित इलाकों में एंबुलेंस की तैनाती की गई है। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुजफ्फरपुर का दौरा करने के लिए कहा है जहां बीमारी की वजह से लगातार बच्चों की मौतें हो रही हैं।