जनजीवन ब्यूरो / वाराणसी । रेप के आरोपी बीएसपी सांसद अतुल राय ने वाराणसी की एक अदालत में शनिवार को आत्मसमर्पण कर दिया। अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अतुल राय लोकसभा चुनाव प्रचार के समय से ही लापता चल रहे थे। उन्होंने अंतरिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई थी लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। अंतत: उन्हें अब आत्मसमर्पण करना पड़ा है। पिछले दिनों संसद में शपथ ग्रहण के दौरान भी अतुल राय उपस्थित नहीं थे जो चर्चा का विषय बना रहा। राय कई मामलों में आरोपी हैं, जिनमें बलात्कार और अपहरण शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि अतुल राय ने वाराणसी के जेएम प्रथम की अदालत में समर्पण किया। अतुल राय ने घोसी में चुनाव प्रचार नहीं किया था लेकिन एक बड़े अंतर से उन्होंने जीत हासिल की थी। राय मतदान और रिजल्ट आने के दिन भी गायब रहे थे। इससे पहले मई में उनके खिलाफ वाराणसी की पूर्व छात्रा ने रेप का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। वह 24 मई तक फेसबुक पर सक्रिय थे। उन्होंने अपने अंतिम विडियो में लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए जनता को धन्यवाद दिया था।
गौरतलब है कि घोसी से प्रत्याशी घोषित होने के बाद अतुल राय ने इस सीट पर कुछ दिनों तक अपना चुनाव-प्रचार किया था लेकिन अब वह फरार चल रहे थे। गठबंधन प्रत्याशी अतुल राय पर रेप का आरोप है।
जीतने के बाद भी अतुल राय को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली थी सुप्रीम कोर्ट ने रेप मामले में गिरफ्तारी से छूट देने की मांग करने वाली उनकी अर्जी खारिज दी थी। अतुल राय पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई थी।
प्रधान न्यायाधीश (सीजीआई) रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस की अवकाश पीठ ने कहा था कि वह राय को गिरफ्तारी से राहत देने वाली याचिका पर सुनवाई करने के पक्ष में नहीं हैं। इससे पहले भी शीर्ष अदालत राय को गिरफ्तारी से अंतरिम छूट देने से इंकार कर चुकी थी।
क्या था ये पूरा मामला
वाराणसी की एक पूर्व छात्रा ने अतुल राय पर रेप का आरोप लगाया था। छात्रा का आरोप था कि राय अपनी पत्नी से मिलाने के लिए उसे अपने घर ले गए जहां उन्होंने उसका यौन उत्पीड़न किया। राय ने अपने लगे आरोप से इंकार किया था लेकिन गत एक मई को उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय ने उनकी गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था। बताया जा रहा है कि पुलिस से बचने के लिए राय भूमिगत हो गए थे।