जनजीवन ब्यूरो / रांची । लोकसभा चुनाव के बाद से लापता तेजस्वी यादव के बडे़ भाई तेज प्रताप यादव अपने पिता और चारा घोटाला में सजा पाए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का हाल लेने शनिवार को रांची पहुंचे। राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में लालू प्रसाद का इलाज चल रहा है। पिछले दिनों उनकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी और उन्होंने दिन का खाना छोड़ दिया था।
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद लालू प्रसाद यादव की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी। बिहार में महागठबंधन की अगुआई कर रहे राष्ट्रीय जनता दल को पहली बार पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद की अनुपस्थिति लाेकसभा चुनाव में बहुत नुकसानदायक रही और तेजस्वी यादव की तमाम कोशिशों के बावजूद राजद का सूपड़ा साफ हो गया। पार्टी की अप्रत्याशित हार के बाद से लालू काफी तनाव में थे और दिन का खाना तक छोड़ दिया था। उनकी दिनचर्या बिगड़ गई थी और ठीक से नींद भी नहीं ले पा रहे थे। हालांकि चार-पांच दिनों के बाद उनकी तबीयत में सुधार आया था।