जनजीवन ब्यूरो / चंडीगढ़: कांग्रेस नेता और पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर लुधियाना में कई जगहों पर उनके खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में सिद्धू से उनके उस बयान के बारे में पूछा गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार गए तो वो राजनीति से सन्यास ले लेंगे।
इन पोस्टर्स में सिद्धू से पूछा गया है, ‘आखिर वो राजनीति से कब संन्यास ले रहे हैं? यह अपनी कही गई बात को पूरा करने का समय है। हम आपके इस्तीफे का इंतजार कर रहे हैं।’ पंजाब के कई स्थानों पर लगे ये पोस्टर्स चर्चा का विषय बने हुए हैं और सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। सिद्दधू की तस्वीर वाले ये पोस्टर अंग्रेजी और पंजाबी भाषा में लगे हैं।हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि ये पोस्टर किसने लगवाए हैं और इनका मकसद क्या है।
इन पोस्टरों को लेकर अभी तक सिद्ध कि तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। आपको बता दें कि इसी साल संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में सिद्धू कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में से एक थे और उन्होंने पार्टी के लिए कई जनसभाएं की थीं। इस दौरान उन्होंने रायबरेली में सोनिया गांधी के लिए प्रचार करते हुए कहा था कि यदि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार जाते हैं तो वो राजनीति छोड़ देंगे।
23 मई को जब चुनावी नतीजे घोषित हुए तो राहुल गांधी को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के हाथों 50 हजार से भी अधिक मतों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। हालांकि राहुल गांधी दूसरी सीट वायनाड़ से चुनाव जीत गए। नतीजे घोषित होने के बाद भी लोगों ने सोशल मीडिया पर सिद्धू को ट्रोल करना शुरू कर दिया था। उनके राजनीति छोड़ने वाले भाषण की क्लिप को शेयर करते हुए लोगों ने तभी से पूछना शुरू कर दिया था कि वो राजनीति कब छोड़ रहे हैं।