जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली। केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक का कहना है कि आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए देश के हर जिले में एक आयुष अस्पताल खोला जाएगा। उन्होंने कहा है कि अलग आयुष मंत्रालय बनने के बाद आयुर्वेद में रिसर्च और डेवलपमेंट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिन जिलों में अलग अस्पताल नहीं बन पाएगा वहां मौजूदा जिला अस्पतालों में आयुष का एक अलग विभाग खोलने का प्रस्ताव भी है। आयुष मंत्रालय की उपलब्धियों और चुनौतियों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि एक बड़ी समस्या आयुर्वेद के डॉक्टरों और एलोपैथी के डॉक्टरों को मिलने वाली अलग-अलग तनख्वाह भी है।
उनका कहना है कि जब दोनों ही विषयों की पढ़ाई पांच वर्षों में पूरी होती है तो फिर तनख्वाह में फर्क नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि उनके मंत्रालय ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि इस कमी को दूर करना चाहिए और उन्हें विश्वास है कि जल्द ही इस दिशा में कुछ किया जाएगा।