जनजीवन ब्यूरो / अलवर । राजस्थान में मॉब लिंचिंग के शिकार हुए पहलू खान के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है। गोतस्करी के मामले में पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। अलवर में मवेशी ले जाते समय 2017 में उनकी भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। उस समय राज्य में बीजेपी सत्ता में थी और अब चार्जशीट कांग्रेस की सरकार में दायर की गई है। ऐसे में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस भी बीजेपी की कॉपी बन गई है। उधर, राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि अगर जांच में कोई गड़बड़ी होगी तो फिर से इसकी जांच होगी।
इस चार्जशीट में उनके दो बेटों को भी अभियुक्त बनाया गया है। चार्जशीट को राज्य में कांग्रेस सरकार बनने से कुछ दिनों बाद ही बीते साल दिसंबर में तैयार किया गया था। इसे अब दाखिल किया गया है। ताजा चार्जशीट में खान का नाम उनकी मौत के बाद शामिल किया गया है। इसे हाल ही में 29 मई को बहरोर स्थित एडिश्नल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के कोर्ट में पेश किया गया था।
क्या है चार्जशीट में?
चार्जशीट में खान और उनके दो बेटों पर राजस्थान बोवाइन एनिमल एक्ट, 1995 और रूल्स 1995 की धारा 5,8 और 9 के तहत आरोप तय किए गए हैं। साल 2017 में पहलू खान मवेशियों को लेकर जा रहे थे जब भीड़ ने उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहलू के खिलाफ दाखिल चार्जशीट में उस पिक-अप ट्रक के मालिक का भी नाम है, जिसकी गाड़ी का इस्तेमाल 1 अप्रैल 2017 को मवेशियों को ले जाने के लिए किया जा रहा था। आपको बता दें कि मवेशियों को ले जाते वक्त बहरोर के नजदीक लिंचिंग की घटना हुई थी।
नई चार्जशीट, जिसमें पहलू खान पर मरणोपरांत आरोप लगाया गया है, यह पिछले वर्ष 30 दिसंबर को तैयार की गई थी। इस दौरान राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन चुकी थी और इसे बहरोर में अडिशनल चीफ जुडिशल मैजिस्ट्रेट के सामने इस वर्ष (2019) मई महीने की 29 तारीख को पेश किया गया था। आरोपी खान और उसके बेटों पर राजस्थान बोवाइन ऐनिमल ऐक्ट 1995 और नियम 1995 की धारा 5, 8 और 9 के अंतर्गत चार्जशीट दायर की गई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनके बड़े बेटे इरशाद (25) का कहना है उन्होंने गोरक्षकों के हमले में अपने पिता को खो दिया है और अब उन्हीं पर गोतस्करी का आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद थी कि कांग्रेस की नई सरकार आने के बाद केस को वापस ले लिया जाएगा लेकिन उन्होंने हमारे खिलाफ ही चार्जशीट दाखिल कर दी।
शनिवार को ट्वीट कर ओवैसी ने कहा, ‘राजस्थान के मुसलमानों को इस बात को समझना चाहिए कि सत्ता पाने के बाद कांग्रेस भी बीजेपी की कॉपी बन गई है।’ उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोगों और संगठनों को नकार देना चाहिए जो कांग्रेस पार्टी के दलाल हैं। ओवैसी ने यह भी कहा कि मुसलमानों को अपना स्वतंत्र राजनीतिक प्लैटफॉर्म तैयार करना चाहिए। 70 साल का लंबा समय बीत गया है और अब बदलाव का वक्त आ गया है।
बीजेपी नेता आहूजा बोले, पूरा परिवार अपराधी
चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद बीजेपी के नेता ज्ञानदेव आहूजा ने कहा है कि पहलू खान, उसके भाई और बेटे आदतन अपराधी थे और लगातार गाय तस्करी में शामिल थे। उन्होंने साफ कहा कि गोरक्षकों और हिंदू परिषद के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप गलत हैं।
आहूजा ने कहा, ‘स्थानीय लोगों ने पहलू खान की गाड़ी पकड़ी थी, जिसमें वह गाय की तस्करी कर रहा था। लोगों ने उन्हें केवल रोका था। पुलिस कस्टडी में उनकी (पहलू) मौत हुई। स्थानीय लोगों ने उन्हें नहीं पीटा था।’ बीजेपी नेता ने आगे कहा कि अब पहलू के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई है तो कांग्रेस इसका क्रेडिट ले रही है जबकि उस समय कांग्रेस ने उसके परिवार को वित्तीय मदद दी थी।
सीएम गहलोत बोले- गड़बड़ी हुई तो…
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले में कहा, ‘केस की जांच पूर्व की बीजेपी सरकार के दौरान की गई थी और चार्जशीट पेश की गई। यदि जांच में कोई गड़बड़ी पाई जाएगी तो मामले की फिर से इन्वेस्टिगेशन होगी।’