जनजीवन ब्यूरो / अलवर । मॉब लिंचिंग के शिकार हुए पहलू खान के खिलाफ दायर चार्जशीट पर पहलू खान के बेटे ने कहा कि बीजेपी की तरह कांग्रेस ने भी उनके साथ धोखा किया है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार अगर न्याय नहीं दे सकती तो बेहतर है कि उन्हें भी मार दे। बता दें कि पुलिस ने अपनी चार्जशीट में पहलू खान और उनके बेटे के खिलाफ गैर-कानूनी तरीके से मवेशी ले जाने का आरोपी बनाया है।
पहलू खान के बेटे ने कहा, ‘ढाई साल हो रहे हैं, हमारी आंखों के सामने हमारे अब्बा को मार दिया गया, हमें न्याय नहीं मिला। हमारे अब्बा को मार दिया, हमको मारा और हमारे खिलाफ ही चार्जशीट दायर हो गई। कांग्रेस से उम्मीद थी लेकिन जैसे बीजेपी में हुआ वैसे ही कांग्रेस भी कर रही है। इससे बेहतर तो हमें भी मार दे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमें हमारा हक मिलना चाहिए। हमें कोर्ट से उम्मीद है कि वहां हमें न्याय मिलेगा।’
गलती पाई जाती है तो दोबारा होगी जांच
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले में कहा कि यह चार्जशीट बीजेपी सरकार के दौरान हुई जांच के आधार पर दाखिल की गई है। उन्होंने कहा, ‘केस की जांच पिछली बीजेपी की सरकार के दौरान की गई थी और चार्जशीट तैयार की गई। अगर जांच में कोई गलती पाई जाती है तो केस की दोबारा जांच कराई जाएगी।’ बताया गया है कि पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट पिछले साल 30 दिसंबर को ही तैयार कर ली गई थी। उसके 13 दिन बाद राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार सत्ता में आई।