जनजीवन ब्यूरो / जम्मू : जम्मू-कश्मीर के डोडा में सोमवार सुबह बड़ी दुर्घटना हुई। एक ओवर लोड मिनी बस के खाई में गिरने से लगभग 35 लोगों की मौत हो गई। जबकि 22 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। अमित शाह ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।
दर्दनाक हादसा जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में हुआ है। सिरगवारी केशवन इलाके में एक मिनी बस गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि मिनी बस में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
जानकारी मिली है कि मिनी बस का नंबर जेके-17-6787 है। मिनी बस यात्रियों को लेकर केशवन से किश्तवाड़ की ओर जा रही थी। करीब पौने आठ बजे बस खाई में जा गिरी।
स्थानीय लोग, पुलिस, प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान चलाया। 17 घायलों को जिला अस्पताल किश्तवाड़ में भर्ती कराया गया है। हादसे की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
किश्तवाड़ में हुए सड़क हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। पीएम मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।