जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । चार तेलुगू देसम पार्टी, एक इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के राज्यसभा सांसदों के बीजेपी में शामिल होने और गठबंधन के चार नए सांसदों के कारण एनडीए 5 जुलाई से राज्यसभा में बहुमत के क़रीब पहुंच जाएगा.
मोदी सरकार अपने पहले कार्यकाल की तुलना में संसद के दोनों सदनों में और मज़बूत हो जाएगी. ज़ाहिर है इससे मोदी सरकार को विधेयकों को पास कराने में विपक्ष की ओर बार बार नहीं देखना पड़ेगा.
राज्यसभा में अभी 10 सीटें ख़ाली हैं और इस आधार पर इस ऊपरी सदन में सदस्यों की संख्या 235 है. फ़िलहाल 235 सदस्यों वाली राज्यसभा में रविवार से एनडीए के 111 सांसद हो गए और पाँच जुलाई को यह आँकड़ा 115 पहुँच जाएगा. फ़िलहाल 241 सदस्यों वाली राज्यसभा में 115 का आँकड़ा आधे से सिर्फ़ छह कम होगा.
राज्यसभा में कुल 245 सांसद होते हैं. ऐसे में इस हिसाब एनडीए को 123 की संख्या तक पहुंचने के लिए आठ और सांसद चाहिए. हालांकि राज्यसभा में विधेयक पास करने में मोदी सरकार को दिक़्क़त नहीं होगी क्योंकि उसे टीआरएस, बीजेडी और वाईएसआर कांग्रेस के सांसदों का समर्थन मिल सकता है.