जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली। पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में जम्मू-कश्मीर में 6 लोगों की मौत पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने मोदी सरकार की नीतियों पर प्रहार करते हुए पाक के साथ बातचीत रद्द करने की मांग की है।
मनीष तिवारी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, ‘ऐसा लगता है कि उफा में भाजपा सरकार ने जिस अंदाज में देश की एकता और अखंडता से समझौता किया, पाकिस्तान की सेना उसे 21 बंदूकों की सलामी दे रही है।’
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार को पाकिस्तान के साथ तब तक कोई बातचीत नहीं करनी चाहिए, जब तक पाकिस्तान का बर्बर व्यवहार बंद नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि सरकार को एनएसए स्तर की वार्ता रद्द कर रद्द कर देनी चाहिए। तिवारी ने पूछा कि जब देश के निर्दोष गांववाले फायरिंग में मारे जा रहे हैं, तो ऐसे हालात में वार्ता क्यों होने रही है?
उधर,जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने भारतीय सीमा के भीतर मौत पर कहा कि सरकार प्रभावित इलाके के लोगों की रिहाइश के लिए योजना बना रही है।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से रविवार को लगातार दूसरे दिन भी अंधाधुंध गोलीबारी जारी है, जिसमें एक महिला की मौत हो गई।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल मनीष मेहता ने बताया, ‘पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के मंडी और बालाकोट सेक्टर में दोबारा अंधाधुंध गोलियां और गोले बरसाने शुरू कर दिए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘गोलीबारी तड़के 3 बजे शुरू हुई और अब भी जारी है। हमारे सैनिकों ने गोलीबारी का उचित जवाब दिया है।’
पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी में शनिवार से अब तक 6 नागरिकों की मौत हो चुकी है।पाकिस्तानी सेना ने शनिवार सुबह पुंछ जिले के मेंढर, सौजियान और मंडी सेक्टरों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी और गोले दागने शुरू कर दिए थे। मेंढर सेक्टर में एक कार पर गोला दागा, जिससे उसमें सवार चार नागरिकों की मौत हो गई।
क्षतिग्रस्त कार को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ जुट गई थी. उसी दौरान पाकिस्तान ने दूसरा गोला दागा, जिससे वहां मौजूद 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। गोलीबारी में घायल हुए 10 वर्षीय बच्चे ने भी शनिवार देर शाम दम तोड़ दिया। वह पाकिस्तानी गोलीबारी का पांचवां शिकार था. चार घायलों का जम्मू के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने उनमें से दो की हालत चिंताजनक बताई है।