जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : पीएम मोदी ने बिना नाम लिए भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे व मध्य प्रदेश के इंदौर से बीजेपी के ‘बैटमार’ विधायक आकाश विजयवर्गीय की हरकत पर कड़ी नाराजगी जताई है। मंगलवार को हुई बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम ने दुर्व्यवहार करने वाले नेताओं को लेकर कड़ी आपत्ति जताई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयर्गीय द्वारा एक अधिकारी को पीटने से जुड़े घटनाक्रम पर गहरा संज्ञान लेते हुए नसीहत दी कि ‘बेटा किसी का हो, मनमानी नहीं चलेगी ।’
इस बैठक में पीएम मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। ऐसा पहली बार हुआ कि पार्टी की संसदीय बैठक में लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी नहीं शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि दुर्व्यवहार को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति में अनुशासन होना चाहिए। दुर्व्यवहार करने वाले लोगों को पार्टी से बाहर कर देना चाहिए। ऐसा बर्ताव अस्वीकार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा करने वाले लोग भले ही किसी के भी बेटे हों, लेकिन उन्हें मनमानी की इजाजत नहीं दी जा सकती। उन्होंने यह भी कहा कि यह सभी पर लागू है।
हालांकि पीएम मोदी ने अपनी टिप्पणी में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने बल्लामार विधायक आकाश विजयवर्गीय को लेकर ही यह बात कही है। बता दें कि आकाश विजयवर्गीय ने अतिक्रमण हटाने के लिए आई नगर निगम की टीम के एक अधिकारी पर बैट से हमला कर दिया था। इस घटना पर खासा विवाद हुआ था और मामले में आकाश को जेल तक जाना पड़ा था।
इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा और राज्यसभा के लगभग 380 सांसदों को संबोधित किया। पूर्व विदित है कि पीएम मोदी के किसी अंतरराष्ट्रीय दौरे से वापस आने के बाद संसदीय दल की बैठक में उनके अभिवादन की परंपरा रही है। जिसका पालन इस बार भी किया गया।
संसदीय मामलों के मंत्री प्रलहाद जोशी ने संवाददाताओं को बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा के संसदीय दल की पहली बैठक में वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने मोदी को सम्मानित किया। इस चुनाव में उनकी अगुवाई में भाजपा प्रचंड बहुमत से जीती है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी उन्हें सम्मानित किया।
जोशी ने कहा कि अपने संबोधन में मोदी ने पार्टी सांसदों से संसद सत्र के दौरान उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा और कहा के उन्हें लोगों की सेवा के लिए खुद को समर्पित करना चाहिए ताकि वे जान सकें कि उन्होंने जनता के लिए जो किया है उसके लिए उन्हें जाना जाता है।
जमानत पर बाहर आने के बाद भी आकाश ने अपने पुराने तेवर दिखाते हुए कहा कि वह जनता की सेवा करते रहेंगे। आकाश ने कहा, ‘मैं जनता की सेवा करता रहूंगा जेल में समय अच्छा बीता है। ऐसी स्थिति में जबकि पुलिस के सामने ही किसी महिला को घसीटा जा रहा था, मैं कुछ और करने की नहीं सोच सकता था। इसलिए मैंने जो कुछ भी किया उसे लेकर शर्मिंदा नहीं हूं। हां, मैं भगवान से जरूर प्रार्थना करूंगा कि वह दोबारा मुझे ‘बल्लेबाजी’ करने का अवसर ना दे।’