जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का फैसला लिया है। सरकार ने खरीफ की फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी बढ़ाया है। इकोनॉमिक अफेयर पर चल रही कैबिनेट कमेटी की बैठक में खरीफ की फसल पर एमएसपी बढ़ाने को मंजूरी दी गई है।
कैबिनेट में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पत्रकारों को बताया कि केंद्र सरकार ने सोयाबीन पर एमएसपी 311 रुपए बढ़ाकर 3399 रुपए से 3710 रुपए प्रति क्विंटल कर दी है। वहीं उड़द पर एमएसपी 100 रुपए बढ़ाकर 5600 से 5700 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है। तुअर दाल पर एमएसपी को 5675 रुपए से बढ़ाकर 5800 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। जबकि धान पर एमएसपी को 1750 रुपए से बढ़ाकर 1835 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है। सूरजमुखी के लिए एमएसपी 5388 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 5653 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है।
केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने एमएसपी में बढ़ोतरी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मैं मौदी को धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने किसानों से किया अपना वादा निभाया और उन्होंने धान और कपास पर एमएसपी 65 रुपए और 105 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाई है। एमएसपी में की गई ये बढ़ोतरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य ,साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने, को पूरा करने में मदद करेगी।’
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार अपने भाषणों में किसानों की आय को साल 2022 को दोगुना करने की बात कह चुके हैं। इस बैठक में किसानों को पेंशन देने को लेकर भी फैसल किया गया है। जिसके तहत 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के किसानों को 3000 रुपए की मासिक पेंशन दी जाएगी।