जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली । हरियाणा के विपुल टॉपर और राजस्थान की खुशी तिवारी को सेकेंड स्थान अखिल भारतीय प्री मेडिकल एवं प्री डेन्टल टेस्ट (एआईपीएमटी) में मिला है। एआईपीएमटी के नतीजे सीबीएसई ने आज घोषित कर दिये । इससे पहले तीन मई को हुई पहली परीक्षा में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं के आरोपों के बाद 25 जुलाई को पुन: परीक्षा करायी गयी थी। परीक्षा कराने वाले सेंट्रल बोर्ड आफ सेकण्डरी एजुकेशन (सीबीएसई) के मुताबिक हरियाणा के जींद जिले के विपुल परीक्षा में प्रथम स्थान पर आये जबकि राजस्थान की खुशी तिवारी दूसरे नंबर पर हैं।
दोनों ही टॉपर अनारक्षित वर्ग से हैं। देश और विदेश के 50 शहरों में 1065 परीक्षा केन्द्रों पर उक्त परीक्षा आयोजित की गयी। कुल 6,32,625 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था जबकि 4,22,859 उम्मीदवरों ने प्रवेश कार्ड डाउनलोड किया था। सीबीएसई ने बताया कि परीक्षा के लिए ‘ड्रेस कोड’ रखा गया था और परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले उम्मीदवारों की गहन तलाशी ली गयी। एक लाख से अधिक अधिकारियों ने सफल और निष्पक्ष ढंग से परीक्षा संपन्न करायी।
ये भी पढ़ेंः- एआईपीएमटी आयोजित करने के लिए सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट से मांगा और समय