जनजीवन ब्यूरो / हरिद्वार । भाजपा नेता सत्ता के नशे में चूर होते जा रहे हैं। उत्तराखंड के खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे शराब के नशे में शस्त्र लहराते हुए दिख रहे हैं। हालांकि भाजपा उन्हें पहले ही पार्टी से निलंबित कर चुकी है।
यह वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन वीडियो को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हैं। वीडियो में चैंपियन फिल्मी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। डांस के दौरान वे हाथों में बंदूक भी लिए हैं।
साथ ही दो पिस्टल भी उनके हाथ में दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं इस दौरान वे शराब पीते भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा गया कि वे उत्तराखंड के लिए अभद्र भाषा का भी प्रयोग कर रहे हैं। इस बारे में अमर उजाला ने विधायक चैंपयिन से भी बात करने की कोशिश की, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।
वहीं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी का कहना है कि उन्हें पहले ही तीन महीने के लिए पत्रकार को धमकाने के मामले में पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि पार्टी इसके लिए विधायक चैंपियन को नोटिस भेजेगी। उन्होंने कहा कि क्यों न उन्हें पार्टी से बेदखल कर दिया जाए।