जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान के छोटे भाई और सांसद रामचंद्र पासवान को हार्ट अटैक हुआ है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
शुक्रवार सुबह उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि रामचंद्र पासवान की स्थिति बहुत गंभीर है।
गुरुवार शाम को ही उन्होंने अपनी छाती में दर्द होने की बात बताई तो परिवार वाले उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की बात बताई।
रामचंद्र पासवान तीनों भाईयों में सबसे छोटे हैं। तीनों भाई और रामचंद्र के भतीजे चिराग पासवान सांसद हैं। रामचंद्र पासवान चौथी बार सांसद बने हैं।
ADVERTISEMENT