जनजीवन ब्यूरो / लखनऊ । बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अब अपने प्रादेशिक ईकाई के संगठन में भी बदलाव शुरू कर दिया है। बीजेपी ने मंगलवार को यूपी बीजेपी के प्रदेश संगठन में बदलाव करते हुए प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को अब पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।
फिलहाल यूपी बीजेपी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी चंदौली के सांसद महेंद्र नाथ पांडेय संभाल रहे थे, जो कि पूर्व में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं।स्वतंत्र देव सिंह को यूपी के कुर्मी नेताओं में प्रमुख माना जाता है और उन्हें संगठन स्तर पर काम करने का अच्छा अनुभव भी है।
यूपी सरकार के परिवहन मंत्री की जिम्मेदारी
स्वतंत्र देव सिंह यूपी सरकार में फिलहाल परिवहन, प्रोटोकाल, ऊर्जा विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। यूपी के मिर्जापुर के मूल निवासी स्वतंत्र देव सिंह को अध्यक्ष बनाकर एक बार फिर पार्टी ने पूर्वांचल को साधने की दिशा में फैसला किया है। इससे पहले महेंद्र नाथ पांडेय भी पूर्वांचल के हिस्से से ही प्रदेश अध्यक्ष बनाए जा चुके हैं।