ADVERTISEMENT
जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली। एनएसए स्तर की बातचीत से पहले पाकिस्तान हाई कमीशन ने हुर्रियत नेताओं को अपने एनएसए सरताज अजीज से बातचीत के लिए न्योता भेजा है।
खास बात यह है कि इसी मुद्दे पर पिछली बार भारत और पाक विदेश सचिव स्तर की बातचीत टूट गई थी। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के डिप्टी हाई कमीशनर मंसूर अहमद खान ने हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी और दूसरे अलगाववादी नेताओं को इस मुलाकात के लिए न्योता भेजा है।
न्योता इसी महीने की 23 तारीख के लिए है। पाकिस्तान के इस नए पैंतरे के बाद भारत-पाक के बीच होने वाली बातचीत पर एक बार फिर संकट के बादल छा गए हैं। रूस के उफा में प्रधानमंत्री मोदी और पाक प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के बीच दोनों देशों के बीच बातचीत को दोबारा शुरू करने को लेकर सहमति बनी थी।