जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । दिल्ली की प्रमुख समाज सेवी संस्था राजस्थान रत्नाकर द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यो के लिए दिये जाने वाले सम्मान पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई हैं ।
राजस्थान रत्नाकर के चेयरमेन राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष राजस्थान साहित्य की सर्वश्रेष्ठ सेवा के लिए जयपुर के वेद व्यास को ‘दीपचन्द जैन साहित्य पुरस्कार’, राजस्थान की श्रेष्ठ पुस्तक ‘अनुपम राजस्थान’ के लिए जयपुर के सीताराम झलानी को ‘श्री बागला साहित्य पुरस्कार’, राजस्थानी लोकगायन के लिए सरदारशहर,चूरू ज़िले के ठेठ ग्रामीण अंचल के कलाकार शफी खां ढाढी को ‘श्री शिव रूपरामका लोकगीत पुरस्कार’ प्रदान किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि सभी पुरस्कार आगामी 21 जुलाई रविवार को सायं नई दिल्ली के अम्बेडकर इन्टरनेशनल सेन्टर, जनपथ में आयाजित संस्था के वार्षिक समारोह में प्रदान किए जायेगे। समारोह के मुख्यअतिथि केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वी. के. सिंह होंगे, जबकि पूर्व केंद्रीय विधि और न्याय तथा कॉर्पोरेट राज्यमंत्री पी. पी. चौधरी समारोह के विशिष्ट अतिथि होगें और स्वागतध्यक्ष के रूम में नरेश जैन और श्री अरविन्द गुप्ता शामिल होंगे।
गुप्ता ने बताया कि व्यापार एवं उधोग के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए एशोचैम के पूर्व प्रधान श्री अनिल अग्रवाल को, ‘श्री नरसिंह दास गुप्ता स्मृति पुरस्कार’, चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए गंगाराम अस्पताल के डॉ.बी. के. राव को ‘श्री लोकनाथ सराफ स्मृति पुरस्कार’, सामाजिक कार्यो में विशेष योगदान के लिए दिल्ली की डा. अरूणा मुकीम को ‘अभिप्रा समाज सेवा पुरस्कार’ तथा प्रशासनिक क्षेत्र के माध्यम से समाज सेवा का कार्य करने के लिए अजय कश्यप ‘श्री वासुदेव डालमिया स्मृति पुरस्कार’,शिक्षा क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए रामजस फाउन्डेशन के राजकुमार गुप्ता को ‘श्रीमती राज पोद्वार स्मृति पुरस्कार’ प्रदान किये जायेंगे ।
संस्था के प्रधान रमेश कानोडिया ने बताया कि महिला शक्ति के प्रोत्साहन व उनके विशेष योगदान के लिए निशि सिंह को ‘श्रीमती नारायणी देवी महावीर प्रसाद भगन्नका स्मृति तेजस्वनी पुरस्कार’, पत्रकारिता एवं मीडिया के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए न्यूज़ 18 के अधिशाषी निदेशक अमीश देवगण एवं सामाजिक क्षेत्र में सरकारी अधिकारी द्वारा योगदान के लिए ईस्ट दिल्ली म्यूनिसिपल कारपोरेशन की कमीशनर दिलराज कौर को पुरस्कार दिए जायेंगे ।
उन्होने बताया कि समारोह में संस्था की गतिविधियों में विशेष योगदान के लिए श्री रतन पोद्वार को ‘रत्नाकर-रत्न’ और अमित गोयल.अनिल गुप्ता एवं हरीश मित्तल को ’रत्नाकर श्री’ की उपाधि तथा मिथिलेश को ‘रत्नाकर शक्ति’ से सम्मानित किया जायेगा।
निर्धन एवं कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को विशेष छात्रवृतियाँ
संस्था के महामंत्री सुमित गुप्ता ने बताया कि संस्था द्वारा निर्धन एवं कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को विशेष छात्रवृतियाँ भी वितरित की जावेगी।
महिला सदस्यों द्वारा तीज उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस मौके पर संस्था की महिला सदस्यों द्वारा तीज उत्सव पर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेगें ।