जनजीवन ब्यूरो / सारणः बिहार के सारण जिले में शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना सारण जिले के बनियापुर की है। गांव के लोगों को इन तीन लोगों पर मवेशी चोरी करने का संदेह था। इसी के चलते गांव के लोगों ने इन्हें पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने बताया कि गांव के लोगों का आरोप है कि ये चारों आरोपी गाय चुराने के लिए आए थे। हालांकि, गांव के लोगों ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया, लेकिन उनमे से एक आरोपी भाग निकला। गांव के लोगों ने इन तीनों की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
सूचना मिलने के दौरान जब पुलिस वहां पहुंची तो तीनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तीनों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इससे पहले भी एक 55 साल के आदमी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया था। बिहार के अररिया जिले में भीड़ ने इस घटना को अंजाम दिया था। भीड़ बूढ़े आदमी के चारों ओर इकट्ठी हुई और पशु चोरी के संदेह में उसे तब तक मारा जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई। मृतक की पहचान मोहम्मद काबुल के तौर पर हुई थी। यह घटना तब चर्चा में आयी जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
उप संभागीय पुलिस अफसर के.डी. सिंह का कहना है कि इस भयानक घटना को देख रहे लोगों में से किसी ने वीडियो बना लिया और तीन दिन पहले इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था। पुलिस ने अंजान लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वीडियो में दिख रहा था कि 55 वर्षीय काबुल भीड़ से रहम की भीख मांग रहा था। उसकी मौत 29 दिसंबर की रात को हुई थी और 30 दिसंबर को पुलिस ने शव बरामद किया था।