जनजीवन ब्यूरो / नवादा : बिहार के नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के धानपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से आठ बच्चों की मौत हो गयी जबकि कई बच्चे झुलस गये। घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि धानपुर गांव में एक पेड़ के नीचे बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से आठ बच्चों की मौत हो गयी। वहीं, कई बच्चे बिजली की चपेट में आने से झुलस गये। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर प्रशासन के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं।
ADVERTISEMENT