जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । तेलंगाना के हैदराबाद से एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रज्ञा ने पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की आलोचना की है। ओवैसी ने यह भी कहा कि वह (प्रज्ञा) मानती हैं कि भारत में जाति भेदभाव को जारी रखना चाहिए।
ओवैसी ने प्रज्ञा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘न ही मुझे इस पर आश्चर्य है और न ही मैं ऐसे अप्रिय बयान से हैरान हूं। उन्होंने ऐसा कहा कि क्योंकि यह उनके विचार हैं। सांसद भारत में हो रहे जाति और वर्ग के भेदभाव को मानती हैं।’ ओवैसी ने आगे कहा, ‘वह (प्रज्ञा ठाकुर) यह भी स्पष्ट रूप से बताती हैं कि देश में जातियों ने जिस तरह का काम परिभाषित कर रखा है, उसे जारी रखना चाहिए। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही, उन्होंने पीएम के कार्यक्रम का खुलकर विरोध किया है।’
‘हमें शौचालय साफ करवाने को सांसद नहीं बनाया गया’
बता दें कि विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाली प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा है कि वह जनता की नालियां और शौचालय साफ करने के लिए सांसद नहीं बने हैं। प्रज्ञा के इस बयान का विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर सीहोर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में जनता से मुलाकात कर रही थीं। विडियो में वह कहती दिख रही हैं, ‘ध्यान रखिए, हमें नाली साफ करवाने के लिए सांसद नहीं बनाया गया है। हमें आपके शौचालय साफ करवाने के लिए सांसद नहीं बनाया गया है। हम जिस काम के लिए बनाए गए हैं, वह काम हम ईमानदारी से करेंगे।’