जनजीवन ब्यूरो / बेंगलूरू । कर्नाटक में सरकार बनाने की तैयारी कर रही बीजेपी आलाकमान के निर्देश का इंतजार कर रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि मैं संघ परिवार के वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद लेने के लिए यहां आया था। मैं दिल्ली से निर्देश का इंतजार कर रहा हूं, किसी भी समय हम विधानमंडल दल का सत्र बुला सकते हैं और फिर राजभवन जाएंगे।
दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक दल की बैठक जारी है। जहां हार के कारणों पर मंथन किया जा रहा है।
मायावती ने साधा भाजपा पर निशाना
कर्नाटक में बीजेपी ने संवैधानिक मर्यादाओं को ताक़ पर रखने के साथ-साथ जिस प्रकार से सत्ता व धनबल का इस्तेमाल करके विपक्ष की सरकार को गिराने का काम किया है वह भी लोकतंत्र के इतिहास में काले अध्याय के रूप में दर्ज रहेगा। इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।
कर्नाटक में बीजेपी ने संवैधानिक मर्यादाओं को ताक़ पर रखने के साथ-साथ जिस प्रकार से सत्ता व धनबल का इस्तेमाल करके विपक्ष की सरकार को गिराने का काम किया है वह भी लोकतंत्र के इतिहास में काले अध्याय के रूप में दर्ज रहेगा। इसकी जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है।
पार्टी से निकाले जाने पर बसपा विधायक करेंगे प्रेस कांफ्रेंस
बसपा ने अपने विधायक एन महेश को कुमारस्वामी सरकार के पक्ष में मतदान न करने पर पार्टी से निकाल दिया है। जिसे लेकर वह दोपहर में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि पार्टी ने बाहर क्यों निकाला है।
कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार के समर्थन में वोट देने के पार्टी हाईकमान के निर्देश का उल्लंघन करके बीएसपी विधायक एन महेश आज विश्वास मत में अनुपस्थित रहे जो अनुशासनहीनता है जिसे पार्टी ने अति गंभीरता से लिया है और इसलिए श्री महेश को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।
संघ मुख्यालय पहुंचे येदियुरप्पा
मुख्यमंत्र पद की शपथ लेने के पूर्व बीएस येदियुरप्पा बुधवार सुबह बंगलूरू स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने संघ के वरिष्ठ नेताओं को राज्य में हो रहे सियासी हलचल की जानकारी दी।