जनजीवन ब्यूरो मुंबई/पुणे । देश की राजधानी मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में मुंबई में 150 से 180 मिलीमीटर बारिश हुई है। आज भी वहां भारी बारिश हो रही है। इस दौरान लोगों को बाहर न निकलने और समुद्र तट पर न जाने की सलाह दी गई है। खराब मौसम के चलते अब तक 24 उड़ानें प्रभावित हुई हैं। महालक्ष्मी एक्सप्रेस बदलापुर और वांगणी स्टेशनों के बीच पानी से भरे ट्रैक पर फंस गई है। उसमें फंसे 2 हजार यात्रियों को निकालने के लिए एनडीआरएफ टीम पहुंच गई हैं। हालांकि, सेंट्रल रेलवे के प्रवक्ता का कहना है कि ट्रेन में सिर्फ 700 यात्री हैं। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम और जल सेना (नेवी) के हेलिकॉप्टर राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। महिलाओं और बच्चों समेत 117 लोगों को ट्रेन से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है।
नौसेना के आठ बाढ़ बचाव दल जिसमें तीन गोताखोर दल शामिल हैं, नौकाओं और लाइफ जैकेट जैसी बचाव सामग्री के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बचाव राहत में गोताखोरों के साथ एक सीकिंग हेलीकाप्टर भी भेजा गया है। रेलवे की तरफ से ट्रेन में फंसे हुए यात्रियों को बिस्किट और पीने का पानी बांटा जा रहा है।
ट्रेन में फंसे यात्रियों के लिए तीन नौकाएं भेजी गईं इस बीच रेलेव प्रॉटेक्शन फोर्स और नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रेन में फंसे यात्रियों को बिस्किट, पानी जैसी जरूरी सामग्रियां बांट रहे हैं। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ इन्फर्मेशन ऐंड पब्लिश रिलेशन (डीजीआईपीआर) के ब्रिजेश सिंह ने बताया कि बदलापुर और वांगणी स्टेशनों के बीच फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस के यात्रियों को सकुशल निकालने के लिए तीन नौकाएं वहां भेजी गई हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार की आधी रात के बाद से राज्य में मॉनसून एक बार फिर ऐक्टिव हो गया है। ऐसे में भारी बारिश की वजह से राज्य के निचले इलाके में बाढ़ की संभावना भी जताई जा रही है। इसके अलावा भारी बारिश के चलते पुरानी और जर्जर इमारतों की वजह से हादसों की भी संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से अधिकारियों को अलर्ट रहने का सिग्नल दिया गया है। बारिश से रेल सेवाएं भी बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। मुंबई लोकल की सेंट्रल लाइन पर स्थित बदलापुर रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक बारिश के पानी में डूब गए हैं।
लोगों को सतर्क रहने के निर्देश
विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, 27 जुलाई से भारी बारिश की आशंका के चलते लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि ऐसी परिस्थिति में पुराने ढांचों, मकानों की दीवारें ढह सकती हैं। बता दें कि राज्य में बीते दिनों दीवार गिरने की वजह से कई लोग घायल हो गए थे। ऐसे हादसे में कई लोगों की जानें भी चली गई थीं।
इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि मॉनसून के एक बार फिर ऐक्टिव होने से मुंबई और ठाणे में भारी बारिश होने की संभावना है। क्षेत्रीय मौसम विभाग के उप महानिदेशक केएस होसलिकर के मुताबिक, मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत में एक मजबूत मॉनसून की स्थिति देखी जा रही है।