जनजीवन ब्यूरो / जम्मू । जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में हुए 113 करोड़ रुपये के घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला से पूछताछ कर रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब्दुल्ला को बुधवार को पूछताछ के लिए चंडीगढ़ कार्यालय बुलाया था। मुख्यमंत्री रहते हुए फारूक अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी थे।
कोर्ट के आदेश के बाद 2015 में सीबीआई ने इस मामले में केस दर्ज किया था। अब प्रवर्तन निदेशालय अब्दुल्ला से पूछताछ कर रहा है।
जांच को लेकर महबूबा मुफ्ती ने कही ये बात
इस मामले को लेकर पीडीपी नेता व पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जेके क्रिकेट घोटाला एक पुराना मामला है। इसकी काफी समय से जांच चल रही है। ईडी ने फारूक साहब से उस समय पूछताछ की है जब जम्मू-कश्मीर की मुख्यधारा की पार्टियां सामूहिक रूप से अपनी विशिष्ट पहचान की रक्षा के लिए खड़ी हैं।
श्रीनगर की चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट (सीजेएम्) की अदालत के सामने सीबीआई ने सोमवार को जेकेसीए (जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन) के करोड़ों के घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ फारूक अब्दुल्ला सहित 4 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की गई। मिली जानकारी के अनुसार 8 हजार पन्नों की चार्जशीट में डॉ. फारूक आरोपियों की सूची में चौथे स्थान पर हैं और आरोपियों के खिलाफ आरपीसी की धारा 120-बी, 406 और 409 के तहत आरोप लगाए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने उस समय रहे जेकेसीए अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला, मोहम्मद सलीम खान (उस समय रहे जनरल सेक्टरी), एहसान अहमद मिर्जा (उस समय के खजांची) और बशीर अहमद मिसगर (जम्मू कश्मीर बैंक में एग्जीक्यूटिव) के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र और विश्वास के आपराधिक उल्लंघन के आरोप लगाए हैं।