जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : कांग्रेस ने कश्मीर एडवाइजरी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा कल जारी की गई एडवाइजरी चिंताजनक है और पूरे देश के साथ जम्मू-कश्मीर के लोग भी डरे हुए हैं। किसी भी सरकार ने कभी भी पर्यटकों को वापस जाने के लिए नहीं कहा। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।
आजाद ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में बयान देना चाहिए ये उनका कर्तव्य है। उन्होंने कहा,
सरकार को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों को राज्य में क्यों भेजा गया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता करण सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा अमरनाथ यात्रा को रोकने और तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को राज्य छोड़ने के लिए कहने के बाद हर कोई सदमे की स्थिति में है। उन्होंने कहा कि भय और आशंका के माहौल ने राज्य को जकड़ लिया है।
आजाद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के बीच यह चिंता है कि सरकार अनुच्छेद 35ए और 370 को खत्म करने का इरादा रखती है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के मुताबिक पार्टी के समूह ने यह मत भी जाहिर किया कि जम्मू-कश्मीर को दी गई संवैधानिक गारंटी बरकरार रखी जाए।
आजाद ने भारत सरकार से अपील की कि ऐसा कोई भी निर्णय न लिया जाए जो राज्य की स्थिति के लिए ठीक न हो। आजाद ने कहा, ‘सुरक्षा बलों की बड़ी पैमाने पर तैनाती, अमरनाथ यात्रा में कटौती और पर्यटकों, यात्रियों और वहां के बाशिंदों के लिए जारी की जाने वाली एडवाइजरी से असुरक्षा और भय का माहौल बन रहा है। हम भारत सरकार से अपील करते हैं कि ऐसा कोई भी फैसला न लें जिससे राज्य में गंभीर संकट की स्थिति आए।’