ADVERTISEMENT
जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगले हफ्ते कश्मीर का दौरा करेंगे। कश्मीर में अतिरिक्त सैन्य बलों की उपस्थिति, अमरनाथ यात्रा को रोकना और सैलानियों व दूसरे राज्यों के नागरिकों को वापस आने की एडवायजरी के बीच अमित शाह के दौरे ने राजनीतिक दलों में जबरदस्त हलचल मचा दी है।
उनका यह दौरा बहुत अहम माना जा रहा है। हालांकि अभी अधिकारिक तौर पर यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि अमित शाह का दौरा कितने दिन का होगा, लेकिन माना जा रहा है कि वे दो दिन के लिए वहां पर ठहरेंगे। इस दौरान उच्चाधिकारियों से बातचीत के अलावा स्थानीय जन प्रतिनिधियों से भी बातचीत करेंगे।