जनजीवन ब्यूरो / जम्मू । जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 पर मोदी सरकार के कदम के साथ ही जम्मू-कश्मीर में एक सन्नाटा पसर गया। गलियां खामोश हो गईं, हथियारबंद हजारों जवान अप्रिय घटनाओं से निपटने के लिए मुस्तैद हो गए। चार दिन से बंद पड़ी दुकानें और कई प्रतिष्ठान फिर से खुले नजर आए। इससे लोगों ने भी राहत की सांस ली। हालांकि यात्री वाहन नहीं चलने से बाजार सूने रहे। इसके साथ ही बाजारों में अनुच्छेद 370 की चर्चा जोरों पर रही। सुरक्षा की दृष्टि से हर जगह जवान तैनात हैं।
हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी ने वादा किया कि वह इस सन्नाटे को जल्द तोड़कर फिर से लोगों के चेहरों पर खुशियां लौटाएंगे। वादा अब पूरा होता दिख रहा है, लोगों की चहलकदमी शुरू हो गई है, कंधों पर स्कूली बैग लटकाए बच्चे पढ़ने, बेहतर भविष्य की ओर बढ़ने लगे हैं।
वहीं कश्मीर घाटी में लोगों को स्थानीय मस्जिदों में शुक्रवार की नमाज अदा करने के लिए प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी। हालांकि ऐतिहासिक जामा मस्जिद में शुक्रवार को लोगों के इकट्ठा होने पर मनाही रहेगी। यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल द्वारा अधिकारियों को निर्देश देने के बाद उठाया गया है।
गौरतलब हो बीते दिन घाटी पहुंचे अजीत डोभाल ने कहा था कि नागरिकों को किसी तरह की समस्या न हो। साथ ही उन्होंने लोगों से भी शांति बनाए रखने की अपील की थी। अधिकारियों ने बताया कि लोगों को अपने इलाके में स्थित मस्जिदों में नमाज अदा करने की अनुमति दी जाएगी।
इधर उधमपुर में आज फिर से स्कूल खुल गए हैं। उधमपुर के पुलिस उपायुक्त पीयूष सिंगला ने बताया ‘धारा 144 अभी भी लागू है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में कुछ अपवादों के साथ। सुरक्षा योजना लागू है। कमजोर क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बाजार भी सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे।
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में शुक्रवार को फिर से स्कूल खुल गए। उधमपुर के डेप्युटी कमिश्नर पीयूष सिंगला ने कहा, ‘धारा 144 अभी भी लागू है लेकिन कुछ क्षेत्रों में ढील दी गई है। जगह-जगह पर सुरक्षाबल मुस्तैद हैं। संदिग्ध क्षेत्रों में करीब से नजर रखी जा रही है। यही नहीं, बाजार भी सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक खुली हैं।’
जम्मू-कश्मीर फिर से खुशी की ओर लौट चला है। गली-मोहल्लों में पसरे सन्नाटे के बाद बच्चे स्कूल पहुंचे और वहां आयोजित प्रार्थना में हिस्सा लिया। ऐसी ही एक खास तस्वीर, जिसमें यह बेहतर भविष्य के निर्माण का संकल्प लेते हुए नजर आ रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर में एक सीआरपीएफ की महिला सुरक्षाकर्मी एक बच्चे से हाथ मिलाती हुई नजर आ रही हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है। वाकई इन मिलते हुए हाथों में है मुस्कुराहट और विश्वास का अटूट संगम।