जनजीवन ब्यूरो / इस्लामाबाद । पाकिस्तान की मानवाधिकार विभाग की मंत्री शिरीन एम. मजारी ने यूएन में प्रियंका चोपड़ा को गुडविल ऐंबैसडर के पद से हटाने की मांग की है। इसके संबंध में लिखी गई चिट्ठी को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
मजारी ने अपनी चिट्ठी में पहले कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने, मोदी सरकार की नीतियों और भारतीय सेना पर गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद उन्होंने लिखा कि प्रियंका चोपड़ा भारतीय सरकार और सेना द्वारा उठाए गए कदम का समर्थन करती हैं, इसलिए उन्हें हटाया जाना चाहिए।
‘…प्रियंका चोपड़ा खुलकर कश्मीर को लेकर भारत सरकार की नीतियों का समर्थन करती हैं और उन्होंने भारत के रक्षा मंत्री द्वारा पाकिस्तान को दी गई परमाणु हमले की धमकी का भी समर्थन किया था। ये सब यूएन गुडविल ऐंबैसडर के शांति और दया-भाव के सिद्धांतों के खिलाफ है।’
इतना ही नहीं मजारी ने अपनी चिट्ठी में यह भी लिखा, ‘… अगर प्रियंका चोपड़ा तो तुरंत नहीं हटाया गया तो शांति के लिए यूएन की गुडविल ऐंबैसडर की सोच ही एक मजाक बन कर रह जाएगी’।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि, कुछ दिनों पहले प्रियंका चोपड़ा का एक विडियो सामने आया था जिसमें कार्यक्रम के दौरान एक पाकिस्तानी महिला ने ऐक्ट्रेस पर युद्ध को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। महिला ने कहा था, ‘आप यूनाइटेड नेशन की गुडविल ऐंबैसडर हैं और पाकिस्तान में न्यूक्लियर वॉर को बढ़ावा दे रही हैं। एक पाकिस्तानी होने के नाते मेरे जैसे करोड़ों लोगों ने आपको आपके बिजनस में सपॉर्ट किया है।’ दरअसल, महिला प्रियंका के फरवरी 2019 में बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद किए गए एक ट्वीट के संदर्भ में बात कर रही थी जिसमें ऐक्ट्रेस ने इंडियन एयरफोर्स के सपॉर्ट में ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘जय हिंद।’
प्रियंका चोपड़ा ने महिला को करारा जवाब दिया था। ‘मेरे पाकिस्तान के कई सारे दोस्त हैं और मैं भारत से हूं। युद्ध ऐसी चीज नहीं है जिसके मैं पक्ष में हूं लेकिन मैं देशभक्त हूं। मैं माफी मांगती हूं, अगर मैंने उन लोगों की भावनाएं आहत की हों जो मुझे पसंद करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि हम सभी में एक मिडिल ग्राउंड होता है जिस पर हमें चलना होता है, जैसा कि शायद आप भी कर रही हैं। जिस तरह से आप अभी मेरे पास आई हैं, चिल्लाइए नहीं। हम सभी यहां प्यार के लिए हैं।’
इसके बाद पाकिस्तान की एक ऐक्ट्रेस और उनके पति ने सोशल मीडिया पर यूएन के नाम खुला पत्र लिखा था और उन्होंने प्रियंका को हटाने की मांग की थी।